24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारी से अनुरोध बाद नहीं बना डायवर्सन, खतरे की आंशका

खतरे की आंशका

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के डूबानोची पंचायत अंर्तगत आमबाड़ी-बोरोगच्छ मुख्यपथ पर निर्माणाधीन आरसीसी पुल का डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया है. डायवर्सन के ऊपर से पानी का तेज बहाव जारी है. स्थानीय ग्रामीणों के कई बार कार्य के संवेदक और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अधिकारी निंद्रा अवस्था में है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया है. यह निर्माण कार्य 3 करोड़ 62 लाख की लागत से हो रहा है. दो पहिया या चार पहिया वाहन तो दूर लोग पैदल भी डायवर्सन पार कर पक्की सड़क तक नहीं पहुंच पा रहे है. स्थानीय ग्रामीण विमल सिंह, ज्योतिष सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्यनारण सिंह आदि ने बताया कि डायवर्सन का निर्माण सही ढंग से नहीं होने के कारण डायवर्सन पर पानी बहाव से लोगों के सामने मुसीबत पैदा हो गयी है . लोगों को मजबूरी में तीन फिट पानी से आवाजाही करना होता है. बताया गया किइस समस्या को लेकर 15 दिन पूर्व इसकी शिकायत आरईओ के अवर अभियंता से की थी. जिसपर संवेदक की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बांस का चचरी निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अबतक किसी प्रकार का काम शुरू नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel