किशनगंज. जिले के पौआखाली क्षेत्र के पांच गाछी स्थित अवैध दवा दुकान पर औषधि विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में कुल 112 प्रकार की दवाएं जब्त की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है. इसके अलावा एक्सपायर दवा तथा भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल और सरकारी अस्पताल में वितरण के होने वाली दवा भी जब्त किया गया. औषधि विभाग को सूचना मिली थी की गलत तरीके से दो कमरे के एक भवन (घर के भीतर) में विश्व मित्र सिन्हा द्वारा अवैध रूप से दवा दुकान संचालित किया जा रहा है. उसे अनुज्ञप्ति किसी अन्य जगह की दी गई थी, लेकिन वो दुकान अन्य जगह चला रहा था. जिसके बाद सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार ने टीम गठित किया. औषधि निरीक्षक(ग्रामीण) संजय कुमार पासवान एवं औषधि निरीक्षक (शहरी) राजकुमार रंजन एवं छापेमारी के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार शर्मा सांख्यिकी पदाधिकारी ठाकुरगंज एवं पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा एवं एसएसबी 19 वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर राकेश रौशन की मौजूदगी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकान पर छापेमारी की. जब्त दवाईयों की सूची बनाई गई है और उसका सेम्पल भी लिया गया है. जिसे जांच में भेजा जाएगा. अवैध दवा दुकान इतने बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा था कि कुल 84 कार्टून दवा को जब्त करके औषधि विभाग को पिक अप वैन पर लाना पड़ा. आरोपी अवैध दुकानदार के खिलाफ सरकारी दवा बेचने के मामले में पौआखाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. जबकि माननीय न्यायालय में भी उस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रकिया चल रही है. आरोपित दुकानदार मौके से फरार हो गया. औषधि निरीक्षक संजय कुमार पासवान एवं राज कुमार रंजन ने बताया कि जब्त दवा में शेड्यूल एच,शेड्यूल एच1, शेड्यूल सी के अलावा भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल,सरकारी दवा और एक्सपायरी दवा भी बरामद की गई है.इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस बल और एसएसबी 19 वीं वाहिनी के जवान भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है