23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआई ठाकुरगंज शाखा में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

एसबीआई ठाकुरगंज शाखा में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

ठाकुरगंज. भारतीय स्टेट बैंक की ठाकुरगंज शाखा में मंगलवार को 70 वां बैंक स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शाखा परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बैंक के समर्पित सेवाभाव, राष्ट्र निर्माण में योगदान और जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने के सभी बैंक कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए बैंक के द्वारा प्रदत्त संकल्प पत्र पढ़ कर प्रतिज्ञा दिलाया. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बैंक है . ठाकुरगंज शाखा के ग्राहकों को सरल, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि बैंक हाउस लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और एग्रीकल्चर लोन जैसी योजनाओं में त्वरित सेवा देने का प्रयास कर रही है . उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग में एसबीआई ने बड़ी प्रगति की है. अब ग्रामीण इलाकों के लोग भी मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई से बैंकिंग सेवाएं ले रहे हैं. कार्यक्रम में बैंक की सामाजिक जिम्मेदारियों और डिजिटल सेवाओं को लेकर भी चर्चा की गई. मौके पर शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार, एकाउंटेंट राज रंजन, फील्ड ऑफिसर मुरली मनोहर मिश्रा, लिपिक नेहरू उरांव, गंगाधर सिंह, प्रीतम कुमार, शंभु प्रसाद साह, रंजीत राय, आकाश कुमार उरांव, अजय मंडल व दर्जनों ग्राहक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel