किशनगंज.
साइबर ठगी के लिए ठग नये नये हथकंडे अपना रहे हैं. जिसमें नये बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित तेघरीया निवासी मो गुलाब जान ने ऐप डाउनलोड किया था. ऐप डाउनलोड करने के बाद पांच मिनट के लिए मोबाइल ब्लेंक हो गया था. उसी दौरान खाता से 90 हजार की अवैध निकासी हो गयी. मामले में पीड़ित ने शुक्रवार को साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार बिजली मीटर अपडेट करने के लिए मोबाइल के व्हाट्सएप में 28 जुलाई को एक ऐप आया. ऐप को इंस्टॉल करने लगा. ऐप को इंस्टॉल करते ही मोबाइल पांच मिनट के लिए ब्लैंक हो गया. कुछ देर बाद ही फोन पे से 90 हजार 500 रुपये कट गये. उक्त ठगी की जानकारी तत्काल साइबर क्राइम के हेल्प लाइन नंबर पर भी दी गई. एसपी सागर कुमार ने कहा कि आम जन पूरी सतर्कता बरते. इस प्रकार के किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचें. ऐसे मामलों में साइबर थाने के द्वारा तो कार्रवाई की ही जाएगी. साथ स्वयं भी जागरूक होंगे तो इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है