किशनगंज सावन माह के उपलक्ष्य पर शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में महाप्रभु सतनाम संघ की ओर से आज भगवान शिव का रुद्र अभिषेक पूजा का आयोजन एवं 4 अगस्त दिन सोमवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर वार्ड पार्षद दिपाली सिंह के निज आवास पर महाप्रभु सतनाम संघ के सचिव सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह के नेतृत्व में कमेटी ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में महाप्रभु सतनाम संग के सचिव राजा सिंह ने इस बता की जानकारी देते हुए आगे कहा कि भगवान शिव का भजन कीर्तन के लिए दूर-दराज के कलाकार पहुंच रहे हैं. रुद्र अभिषेक पूजा और भजन कीर्तन के दौरान हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ रहेगी, जिसे लेकर तैयारी जोरों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है