पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड में एक पागल कुत्ता ने कहर मचा रखा है. एक दिन में ग्यारह लोगो को काट कर लहूलुहान कर दिया. विक्षिप्त पागल कुत्ते के घूमने से इलाके के लोग दहशत में है. फाला एवं मिर्जापुर पंचायत के मूसलडांगा, दलूआबस्ती, जलालपुर तथा वीरपुर माटियाभीटा गांव से गुरुवार को यह मामला प्रकाश में आया है. जहां एक पागल कुत्ते ने ग्यारह ग्रामीण सहित एक दर्जन से अधिक मवेशियों को काटकर जख्मी कर दिया. फाला पंचायत के मूसलडांगा गांव निवासी पंच सदस्य उपेंद्र प्रसाद सिंह को भी कुत्ते ने काटा है. पोठिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद रजा अंसारी ने बताया कि ग्यारह मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दिया गया है .जबकि दो लोगों को जिनके मुंह को कुत्ते ने नोंच कर जख्मी कर दिया था. उक्त दोनों मरीजों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पागल कुत्ता फाला पंचायत की मुखिया जामनी देवी के देवर सुरेंद्र सिंह (70 वर्षीय) पर हमला बोल दिया. हालांकि ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला करने पर पागल कुत्ता सुरेंद्र सिंह के शरीर पर कई जगह नोच कर कुत्ता वहां से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है