ठाकुरगंज. मेंटेनेंस कार्य के कारण ठाकुरगंज होकर परिचालित होने वाली कई डेमू ट्रेन पिछले कई दिनों से रद्द हैं. इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री मनमाने भाड़े पर सड़क मार्ग से यात्रा करने को विवश है. बताते चले पिछले दिनों गाइसल में एक डेमू के इंजन में लगी आग के बाद अचानक रेलवे ने इस रेलखंड पर चलने वाली सभी डेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का निर्णय लिया है. इस कारण सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू 75706 / 75705, राधिकापुर-सिलीगुड़ी डेमू 75707 / 75708 और मालदा-सिलीगुड़ी डेमू 75719 / 75720 तीन दिनों से रद्द कर दी गई है. रेल कर्मियों ने बताया की मेंटेनेंस कार्य के कारण ये सभी ट्रेने रद्द की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है