23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंज प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को मिलने लगा एमडीएम

छात्राओं को मिलने लगा एमडीएम

ठाकुरगंज. आखिरकार पीएम श्री स्कूल में प्रोन्नत ठाकुरगंज प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ रही छठी से आठवीं की 200 छात्राओं को शनिवार से मध्यान्ह भोजन मिलना शुरू हो गया. प्रभात खबर में इस आशय की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के आदेश पर प्रखंड साधन सेवी ने शनिवार को स्कूल पहुंच कर मध्याहन भोजन बनवाने की व्यवस्था की और बच्चों को खिलाया. इस बाबत प्रखंड साधन सेवी मध्याह्न भोजन पञ्च देव यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय से मिले आदेश के बाद स्कूल में बर्तनों की व्यवस्था की गई और गैस कनेक्शन समीपवर्ती स्कूल से लाकर योजना शनिवार से शुरू की गई है. बताते चले पीएम श्री स्कूल में प्रोन्नत ठाकुरगंज नगर में अवस्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ रही छठी से आठवीं की 200 छात्राओं को इस स्कूल में आने के बाद से पिछले डेढ़ माह से मध्याह्न भोजन से वंचित होना पड़ रहा था. बताते चले कि बीते एक अप्रैल से नगर के सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय की छह, सात और आठ की 233 छात्राए मध्याह्न भोजन से वंचित थी. इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर बर्तन और रसोई गैस की उपलब्धता को इसका कारण बता रहे थे. जिसके बाद प्रभात खबर में इस आशय की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद से जिला शिक्षा कार्यालय हरकत में आया और शनिवार को ही स्कूल की छात्राओं को मध्याहन भोजन मिलने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel