22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल चोरी के आरोपित की हत्या, सात गिरफ्तार, 19 पर केस

सात गिरफ्तार, 19 पर केस

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के जयनगर-डूबाडांगी में मोबाइल चोरी के आरोपित की पीट-पीट कर हुई हत्या प्रकरण में बहादुरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में गिरफ्तार सात लोगों को जेल भेज दिया है. कांड में गांव के 19 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. जबकि 20-25 लोग अज्ञात हैं. बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने गिरफ्तार 7 आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की पुष्टि करते हुए बताया कि शेष बचे नामजद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है. साथ ही कांड में शामिल 20-25 अज्ञात लोगों की पहचान हेतु पुलिस अपने तकनीकी एवं वीडियो साक्ष्य को आधार मानकर गहन छानबीन में जुटी है. न्यायिक हिरासत में जेल गये नामजदों में जयनगर डूबाडांगी के जहीर आलम पिता मो हासिम, राम सोरेन पिता मोसाय सोरेन, गणेश मरांडी पिता रमई मरांडी, बबलू मुर्मू पिता सिमल मुर्मू, सुखलाल सोरेन पिता सुन्नी लाल, रवीन्द्र मुर्मू पिता कमल मुर्मू एवं मोसाय सोरेन पिता स्व घुमा सोरेन शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एवं एसडीपीओ गौतम कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किये. मामले में मृतक शब्बीर आलम की पत्नी रुखसाना बेगम की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. उधर घटना के दूसरे दिन भी प्रकरण की चर्चा लोगों की जुबान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel