किशनगंज किशनगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष असरफूल हक के खिलाफ जिला परिषद सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. शनिवार को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में डीडीसी स्पर्श गुप्ता व जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में दस मत पड़े है और प्रस्ताव पारित हो गया. दरअसल जिला परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में जिला परिषद के सभी 18 सदस्यों ने भाग लिया. इसमें प्रस्ताव के पक्ष में 10 सदस्यों ने अपना समर्थन दिया है और 7 सदस्यों ने विरोध में मत दिया जबकि एक मत रद्द हो गया. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिप परिसर में काफी हलचल रही है. दोनों पक्षों के लोग अलग-अलग पहुंचे और सीधे सभागार में चले गए. जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम कहा कि अब निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगे की प्रक्रिया होगी. वहीं जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर और निरंजन राय ने अपनी बातों को रखा. मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नुदरत महजबी, जिला परिषद सदस्य फैजान अहमद, जिप सदस्य नासिक नदीर, जिप सदस्य निरंजन रॉय व अन्य जिप सदस्य मौजूद थे. क्या कहते हैं डीडीसी डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत पड़े है और प्रस्ताव पारित हुआ है. जिला परिषद उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है