किशनगंज 30 जुलाई को टेढागाछ थाना क्षेत्र के चरधरिया में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना प्राप्त हुई. मृतिका की पहचान टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के सायरा बेगम जिनके पति का नाम इस्लामुद्धीन वार्ड नं0-02 के निवासी के रूप में हुयी है. इस संबंध में मृतका की पुत्री आसना बेगम के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. गठित टीम के छानबीन के बाद यह बात प्रकाश में आया कि आरोपी दिलकश राही ने अनैतिक संबंध के लिये दबाव बनाया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसका विरोध करने के बाद झड़प हुआ और उसने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, मोबाईल, पुरूष चप्पल एवं घटनाकारित खुन लगा कपड़ा बरामद किया गया. अन्य अभियुक्त के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है