पहाड़कट्टा पोठिया थाना की पुलिस ने मारपीट मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है. एक दिन पूर्व आरोपित के विरुद्ध थाना में कांड दर्ज कराया गया था. गिरफ्तार आरोपित मो सज्जाद पिता हकीमुद्दीन कोल्था पंचायत के कटहलबाड़ी गांव का रहने वाला है. गांव के ही दाऊद आलम पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. वादी दाऊद आलम ने कहा कि 24 जुलाई की रात्रि करीब 11 बजे अचानक कई लोग उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान जब उसने विरोध किया गया तो आरोपित मो सज्जाद ने कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी और पुत्री की भी पिटाई कर दी गयी.जख्मी को स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही इस कांड में 12 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. गिरफ्तारी अभियान में अनुसंधानकर्ता एसआई सुजीत कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है