ठाकुरगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगीबाड़ी के प्रधान शिक्षक उमेंद्र आजाद की सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक उम्रेंद्र आजाद को पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, विद्यालय के शिक्षक सुमन भारती के साथ दर्जनों शिक्षकों ने पुष्पगुछ के साथ शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया. पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक उमेंद्र आजाद बड़े हंसमुख व्यक्ति है. मेरा यह अनुरोध होगा कि सेवानिवृत्ति के बाद अब वह समाज में अपना समय देकर सामाजिक परिवेश में सुधार करें. इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता कौशल किशोर यादव,भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, सेवानिवृत शिक्षक अर्जुन यादव, जयदीप बनर्जी, सकलदेव पासवान, मोहम्मद हामिद आलम, शिक्षक श्याम सुंदर यादव, सुमन भारती, कामाख्या चरण सिंह आदि के साथ दर्जनों शिक्षक ग्रामीण के साथ विद्यालय की छात्रा-छात्र मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है