27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तैयबपुर बाजार में जाम की समस्या से लोग परेशान

किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित तैयबपुर बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है

पहाड़कट्टा किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित तैयबपुर बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दर्जनों सब्जी एवं अन्य दुकानें संध्या तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक मुख्यपथ के दोनों किनारें लगाई जाती है. जब लोग सामान की खरीदारी करने दुकान पर पहुंचते है तो अपनी बाइक सहित अन्य वाहन दुकान के सामने ही खड़ी कर देते है. जिससें मुख्य सड़क से गुजरने वाली ट्रक, बस, कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों को घंटों जाम में रहना पड़ता है. बता दें कि तैयबपुर बाजार में मुख्य सड़क के दोनों किनारे मंगलवार को साप्ताहिक हाट भी लगती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजस्व मंगली हाट का लगातार पिछले कई वर्षो से डाक भी नहीं हो रहा है. जबकि हाट की जमीन पर सेड का निर्माण कराया गया है. विभागीय उदासीनता के कारण सेड जर्जर हो चुका है और जहां दुकानें नहीं लगाई जाती है. यदि सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को हाट की जमीन पर शिफ्ट कर दिया जाए तो तैयबपुर बाजार में जाम की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel