कोचाधामन अररिया-सिलीगुड़ी एनएच 327ई पर प्रखण्ड के सपटीया चौक पर पिकअप वैन ने स्कूटी सवार को रौंदा दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर ही स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय ध्रुव मोहन राय के रूप की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया. लोगों ने क्रॉसिंग की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग करने लगे. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण कर लोगों को शांत किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंच कर रोने विलखने लगे. मिली जनकारी के अनुसार रविवार सुबह अपने आवास से शितलनगर चौक से पूरब निर्माण हो रहे अपने ढावा को देखने जा रहे थे कि सपटिया चौक पर रोड क्रॉस करने के दौरान बहादुरगंज की ओर से आ रही पिकअप वैन ने कुचल दिया और मौके के फायदा देख कर पिकअप वैन भाग निकला. ध्रुव मोहन राय के असामयिक निधन पर विधायक हाजी इजहार असफि, पुर्व विधायक मुजाहिद आलम, स्थानीय मुखिया पिंटू चौधरी, उप प्रमुख समदानी भारती, पूर्व मुखिया ओम प्रकाश झा, केपी आर्य ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है