किशनगंज. शहर के कैल्टेक्स चौक के पास एमआरएफ टायर के शोरुम में बुधवार को हुई चोरी की घटना मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. पुलिस शोरूम के आसपास लगा सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. ताकि चोरी की घटना का कुछ सुराग मिल सके. यहां बता दें की बुधवार की रात्रि बदमाशों ने कैल्टेक्स चौक के पास एमआरएफ टायर के शोरुम के गल्ले से करीब 5 लाख 80 हजार रुपए की चोरी कर ली थी. इसके अलावा टायर व ट्यूब की चोरी का भी अनुमान लगाया गया है. स्टॉक मिलान के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की कितने सामानों की चोरी हुई. शोरुम संचालक संजय कुमार जैन ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है