,पहाड़कट्टा पोठिया-इस्लामपुर मुख्यपथ के टीपीझाड़ी चौक से एक भटके हुए बालक को पोठिया थाना की पुलिस ने अपने साथ थाना लाया. रविवार को बालक को चाइल्ड हेल्प लाइन किशनगंज को सौंप दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बालक करीब दो दिनों से टीपीझाड़ी के इलाके में भटक रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा भटके हुए बालक की सूचना पोठिया थाना को दी गई थी. पूछताछ के दौरान बालक ने अपना नाम बादल और घर ठाकुरगंज बताया है. बच्चे की उम्र लगभग 4 वर्ष बताई जा रही है. ईधर रविवार को चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को बालक सुरक्षित सौंप दिया गया है. बता दें कि चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा बच्चें को अब सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. जहां काउंसिलिंग के बाद अग्रोतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है