किशनगंज. साइबर थाना की तत्परता से ठगी राशि में 43 हजार रुपये पीड़ित को वापस दिलवाया गया. सदर थाना क्षेत्र निवासी शुभम जलान को 15 मार्च को अज्ञात साइबर बदमाशों द्वारा धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया था. अज्ञात साइबर बदमाशों द्वारा पीड़ित को गुगल क्रोम पर लिंक भेजा गया था. जिस लिंक को क्लिक करने पर कुल 43 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई थी. पीड़ित की सूचना पर साइबर थाना की टीम ने जांच की और आवश्यक तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से उक्त ठगी की गई राशि पीड़ित को वापस दिलाई गई. एसपी ने कहा कि किशनगंज पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी अज्ञात लिंक, व्हाट्सऐप ग्रुप या टेलीग्राम चौनल से सतर्क रहें. नौकरी, इनाम या निवेश के नाम पर मांगी गई राशि को बिना जांच-परख के किसी को न भेजें. साइबर अपराध से संबंधित किसी भी घटना की तत्काल जानकारी टोल फ्री नम्बर 1930 पर या साइबर थाना में दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है