पोठिया. प्रखंड के गोरुखाल पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-9 में कच्चाखुआ आदिवासी टोले से शमशान घाट जाने वाली कच्ची सड़क की हालत बदत्तर है. हल्की बारिश में यह सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.बता दें कि कच्चाखुआ गांव में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सैकड़ो लोग निवास करते है और इस क्षेत्र का यही एक मात्र शमशान घाट है,जहां लोग शव की अंतोयोष्टि करने पहुँचते है.आदिवासी समुदाय के लोगों ने बताया कि पक्की सड़क से शमशान घाट तक पथ निर्माण के लिए लोगों ने कई बार पंचायत के मुखिया सहित प्रशासन से की है,लेकिन किसी प्रकार का सामाधान अबतक नही निकला.अभी बारिश के समय मे उक्त सड़क पर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है.खास कर वृद्ध-बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है.सड़क पर कीचड़ एवं जलजामव के कारण हमेशा फिसल कर लोग गिर जाते है.गोरुखाल कच्चाखुआ के सैकड़ो आदिवासी समुदाय के लोगों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित के मद्देनजर शमशान घाट तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है