किशनगंज शहर के वार्ड संख्या 30 स्थित डुमरिया काली मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में रविवार को रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुरोहित के द्वारा भगवान शिव का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. जजमान राजा सिंह के द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. रुद्राभिषेक सुबह ग्यारह बजे से संध्या छह बजे तक चला. इस अवसर पर बाबा भोले को दूध, घी, फल, बेल पत्र, पुष्प आदि अर्पित किया गया. मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था. आसपास का माहौल भक्तिमय माहौल में सराबोर हो चुका था. वहीं सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी के दिन काली मंदिर परिसर के पास भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. महाप्रभु सतनाम संघ के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. एक शाम भोले बाबा के नाम आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन की प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम को लेकर आकर्षक पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. भव्य कार्यक्रम को लेकर शिव भक्त उत्साहित हैं. महाप्रभु सतनाम संघ के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है