22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्ति पर सोंथा के प्रधानाध्यापक व बुआलदह के शिक्षक को दी गयी विदाई

प्रखंड के अलग अलग विद्यालयों में कार्यरत दो शिक्षकों की सेवानिवृत पर उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई. एक ओर कहा प्रखंड के मध्य विद्यालय सोन्था में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी को विदाई दी गई

कोचाधामन प्रखंड के अलग अलग विद्यालयों में कार्यरत दो शिक्षकों की सेवानिवृत पर उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई. एक ओर कहा प्रखंड के मध्य विद्यालय सोन्था में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी को विदाई दी गई. इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सादिर आलम ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शी रहे. वह एक समर्पित और अनुभवी शिक्षक के रुप में 40 सालों तक शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य किए. इस मौके पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सादिर आलम, शिक्षक नवेद अंजर, अरुण कुमार यादव, शाहबाज आलम साहिल, बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य बुआलदह में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत जुनैद आलम के सेवानिवृत होने पर विद्यालय प्रबंधन ने समारोह पूर्वक विदाई दी तथा उनके सुखमय व स्वस्थ जीवन की कामना किया. उन्होंने वर्ष 2006 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुआलदह में नियोजित शिक्षक के पद पर योगदान दिया था तब से वे इसी जगह पर कार्यरत थे. इस मौके पर स्थानीय मुखिया अबु नसर सरपंच जाहिदुर रहमान, पूर्व सरपंच सुजय रंजन सिंहा, ग्रामीण विनय कुमार सिंहा, चंद्रमोहन सिंह, प्रधानाध्यापक मो असलम, शिक्षक गोपी विंद, रमेश ठाकुर ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel