किशनगंज. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किशनगंज जिले में 26 से 28 मई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र परिवार को गोल्डन ई-कार्ड प्रदान करना, उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा की छतरी के अंतर्गत लाना है. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत किशनगंज जिले की 125 पंचायतों सहित शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे. जिलाधिकारी विशाल राज ने अभियान की शुरुआत की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिले के सभी पात्र परिवार योजना से लाभान्वित हों. कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे, यही हमारी प्राथमिकता है. अब तक जिले में लगभग 5.5 लाख लाभार्थियों के कार्ड बन चुके हैं, लेकिन लक्ष्य 16 लाख पात्र लोगों तक पहुंचने का है.
स्वास्थ्य विभाग, जीविका और पंचायतों का सामूहिक प्रयास :
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी विशाल राज के दिशा निर्देश के अलोक में हर स्तर पर विभागों को समन्वयित किया गया है, स्वास्थ्य विभाग, आईटी सेल, जीविका, आंगनबाड़ी, आशा, पंचायत सेवक और सीएससी ऑपरेटर को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. प्रत्येक पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों जैसे पार्क एवं मॉर्निंग वॉक स्पॉट पर विशेष काउंटर भी स्थापित किया जाएगा.वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड :
इस अभियान में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बनाए जाएंगे. इन्हें प्राथमिकता के आधार पर शिविर में कार्ड प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें समय पर और मुफ़्त इलाज की सुविधा मिल सके. यह पहल वृद्धजनों के लिए सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक बनेगी.कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
सिविल सर्जन ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है. पात्र लाभार्थियों को केवल आधार कार्ड, राशन कार्ड का हाउसहोल्ड नंबर और परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर साथ लाना होगा. पात्रता की जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 या 104 पर कॉल कर प्राप्त की जा सकती है. डीपीसी (जिला कार्यक्रम समन्वयक) पंकज कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि 100 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का कार्ड बने. शिविरों में व्यक्तिगत सहायता के लिए प्रशिक्षित ऑपरेटर मौजूद रहेंगे.24,000 से अधिक लोग ले चुके हैं मुफ्त इलाज का लाभ
अब तक जिले के 24,000 से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी सेवाओं का लाभ उठाया है. माता गुजरी मेडिकल कॉलेज सहित सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पताल इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं. ———-जिलाधिकारी विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील की है कि यह योजना हर परिवार को स्वास्थ्य का अधिकार देती है. सभी पात्र लाभार्थी अपने दस्तावेजों के साथ शिविर में आएं और निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनवाएं. इस विशेष अभियान के जरिए किशनगंज जिले में एक मजबूत, समावेशी और सुरक्षित स्वास्थ्य संरचना का आधार रखा जा रहा है. यह आर्थिक रूप से कमजोर तबके को सुरक्षा प्रदान करेगा.
———डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है