23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बांग्लादेशी को एसएसबी ने पकड़ा

दो बांग्लादेशी को एसएसबी ने पकड़ा

गलगलिया इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल एसएसबी पानी टंकी की 41वीं बटालियन की सी कंपनी की सीमा संपर्क टीम ने पानी टंकी के पुराने पुल पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान पकड़ा. पकड़े गए बांग्लादेशी व्यक्ति का नाम मोहम्मद नूर होसेन खोंडोकर जो बौरापथोर का बताया जा रहा है, वहीं दूसरे बांग्लादेशी का नाम मोहम्मद उमर फारूक कालीमारा का बताया जा रहा है. दोनों बांग्लादेशी के पास से कुल 05 मोबाइल फ़ोन (आईफ़ोन, टेक्नो स्पार्क, हुआवेई पी30 लाइट, आईफ़ोन 13 प्रो, सिम्फनी कीपैड), 02 सिम कार्ड (एनसेल और बांग्लादेशी), नेपाली मुद्रा – एनपीआर 170, 02 मोबाइल चार्जर, 01 बांग्लादेशी विकलांगता पहचान पत्र (हार्ड कॉपी) और एक बांग्लादेशी पहचान पत्र सॉफ्ट कॉपी बरामद किया गया. एसएसबी की एजेंसी के पूछताछ के क्रम में पता चला कि पेशे से पिकअप चालक मोहम्मद नूर हुसैन खोंडोकर ने सोहाग नामक एक बांग्लादेशी एजेंट की मदद से सिलहट-त्रिपुरा मार्ग से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और आठ महीने तक उसके साथ ट्रेन से नेपाल की यात्रा की थी. एजेंट सोहाग ने उसे रोमानिया भेजने का वादा किया था और उससे 12 लाख बांग्लादेशी टका लिए थे. लगभग 3 महीने बाद एजेंट नूर हुसैन खोंडोकर का पासपोर्ट अपने साथ लेकर बांग्लादेश लौट आया, जिसके कारण वह नेपाल में फंस गया. दूसरा संदिग्ध मोहम्मद उमर फारुख अरमान, निसारुद्दीन नामक एक अन्य बांग्लादेशी एजेंट की मदद से 08 जनवरी को ढाका से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी, जिसने उसे 20 लाख बांग्लादेशी टका के बदले में क्रोएशिया और फिर फ्रांस भेजने का वादा किया था. अरमान काठमांडू के होटल बांग्ला में रुके थे. उनका नेपाल वीज़ा केवल एक महीने के लिए वैध था. वीज़ा की अवधि समाप्त होने के बाद, निसारुद्दीन ने शुरुआत में उन्हें 3-4 महीने के लिए कुछ पैसे भेजे. बाद में अरमान का पासपोर्ट लेने के लिए एक व्यक्ति भेजा गया, लेकिन पासपोर्ट न तो वापस किया गया और न ही उसका नवीनीकरण किया गया. अंततः, एजेंट निसारुद्दीन ने सभी संचार बंद कर दिए, जिससे अरमान नेपाल में फंस गया. इसके बाद अरमान की मुलाकात दूसरे संदिग्ध नूर हुसैन खोंडोकर से हुई. नेपाल में, हसन नाम के एक बांग्लादेशी एजेंट ने उन्हें फोनी रॉय नाम के एक भारतीय एजेंट का संपर्क नंबर दिया, जिसने उन्हें आश्वासन दिया कि वह निलफामारी के रास्ते बांग्लादेश लौटने में उनकी मदद कर सकता है. संदिग्धों के अनुसार, उन्होंने फोनी रॉय से संपर्क किया, जिसने उन्हें काकरविट्टा आने का निर्देश दिया, जहां वह उनसे मिला और उनसे 25,000 नेपाली रुपये वसूल किए. भ्रमित और अनिश्चित, दोनों संदिग्धों ने एक बैटरी रिक्शा (टोटो) किराए पर लिया और पानीटंकी की ओर बढ़े, जहां उन्हें 41वीं बटालियन एसएसबी की सी कंपनी की सीमा संपर्क टीम ने सफलतापूर्वक रोक लिया. दोनों बांग्लादेशियों को मेडिकल जांच उपरांत खोड़ीबारी पुलिस को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel