22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिघलबैंक से वायसी तक निर्माणाधीन स्टेट हाइवे 99 लोगों के लिए खतरा

दिघलबैंक से वायसी तक निर्माणाधीन स्टेट हाइवे 99 लोगों के लिए खतरा

दिघलबैंक दिघलबैंक से अमौर व बायसी तक निर्माणाधीन स्टेट हाईवे (एसएच-99) का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है. जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजना 602.24 करोड़ रुपये की लागत से बीएसआरडीसीएल करा रही है. जो पूर्णिया के बायसी से किशनगंज के बहादुरगंज होते हुए दिघलबैंक तक कुल 65.35 किलोमीटर लंबी हैं. इस परियोजना को वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिघलबैंक तक प्रस्तावित सड़क फिलहाल हरूवाडांगा तक ही सीमित रह गई है. यानी निर्माण कार्य पांच किलोमीटर पहले ही ठप पड़ गया है. चौड़ीकरण के नाम पर पुरानी सड़कों को उखाड़ दिया गया है. तेज धूप में निर्माणाधीन सड़क पर इतनी धूल उड़ता है कि सामने कुछ नजर नहीं आता. वहीं भाड़ी बारिश में गड्ढ़ों में पानी भर जाता हैं जिस कारण इस सड़क पर चलना जान जोखिम में डालना हैं. निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य को गुणवत्ताहीन व मनमाने तरीके से किया जा रहा है. प्रशासन भी इस मामले में मौन धारण किये हुये है. इस स्टेट हाईवे से अमौर और बायसी समेत पूर्णिया और किशनगंज जिलों के लोगों को आपसी आवागमन में काफी सुविधा हो. स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच कराई जाए और कार्य में तेजी लाकर लोगों को जल्द राहत दी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel