24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 से 28 मई तक चलेगा मेगा अभियान, 1.2 लाख आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य

1.2 लाख आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य

पहाड़कट्टा. डीएम विशाल राज ने रविवार को पोठिया प्रखंड के भोटाथाना एवं छत्तरगाछ पंचायत का दौरा कर आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए बनाए गए केंद्रों (सीएससी) का निरीक्षण किया. इस दौरान छत्तरगाछ पंचायत के गैरामारी चौक स्थित आयुष्मान कैम्प में उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए 26 से 28 मई तक मेगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा सकें. उन्होनें बताया कि जिले में 1.2 लाख आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया है कि तीन दिवसीय महाअभियान में पंचायत एवं वार्ड स्तर पर माइक्रो प्लान के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे. उल्लेखनीय है कि 24 मई तक जिले के सभी सातों प्रखंडों में कुल 1568 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रदान किया गया है. जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लगभग 47 लाभार्थी एवं 70 वर्ष से कम आयु के लगभग 1500 लाभार्थी सम्मिलित है. इस महाअभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु सभी विभागों को समुचित सहयोग एवं समन्वय हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु माइकिंग, बैनर, पोस्टर, रैली आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए है. रविवार को छत्तरगाछ पंचायत में निरीक्षण के दौरान बीडीओ मो आसिफ,सीओ मोहित राज,मुखिया अबुल कासिम, समाज सेवी धर्मेंद्र कुमार पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel