पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-8 में मुख्यपथ से सातमीढी गांव जाने वाली पक्की सड़क पर एक कलभर्ट करीब पांच माह से ध्वस्त है. कलभर्ट के क्षतिग्रस्त होने से सातमीढी, ग्रहणखुदा एवं दिघली गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. उक्त गांव में ना तो ई-रिक्शा पहुंच सकते है और ना ही कोई चार पहिया वाहन. गांव में एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच सकता है. स्थानीय ग्रामीणों ने पांच माह में कई बार जनप्रतिनिधियों से कलभर्ट निर्माण की मांग कर रहे है. इसका कोई निदान नहीं किया गया. स्थानीय ग्रामीण शरीफ आलम, अब्दुल गफूर, अंसार अली, रहिमन खातून, नसरुद्दीन, इसराइल और नजीर हुसैन ने बताया कि कलभर्ट का छत टूट जाने से कलभर्ट नीचे धंस गया है. इस रास्ते से सैकड़ों ग्रामीण प्रतिदिन हाट-बाजार, स्कूल, अस्पताल आते-जाते हैं. सभी लोगों पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. यदि शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है