24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहिया चौक के समीप बना डायवर्सन बारिश में ध्वस्त, कई गांवों के लोगों का आवागमन बाधित

कई गांवों के लोगों का आवागमन बाधित

किशनगंज टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रहमतपुर से देवरी खास को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत निर्मित प्रमुख सड़क पर सुहिया चौक के समीप बना डायवर्सन भारी बारिश के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. इसके चलते दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. इस सड़क का उपयोग दुर्गापुर, बनगामा, निसन्दरा, हवाकोल, झाला, धवेली, डाकपोखर, मटियारी, झुनकी मुसहरा समेत आसपास के गांवों के लोग आवागमन के लिए करते थे. स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं, खेत-खलिहान जाने वाले किसान और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों भीम प्रसाद सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, शिवानंद मंडल, भोला प्रसाद शाह, भरत लाल सिंह, सचिन कुमार पासवान, राहुल कुमार सिंह, करण प्रसाद सिंह और पूर्व सरपंच दीपलाल मांझी ने बताया कि यह मार्ग वर्षों से लोगों की जीवनरेखा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि डायवर्शन ध्वस्त होने से काफी परेशानी हो रही है . पूर्व सरपंच श्री मांझी ने संबंधित विभाग से अविलंब हस्तक्षेप कर डायवर्शन की मरम्मत कराने तथा आवागमन को तत्काल बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel