24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदरसा के छात्र की हत्या मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार

एपसी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

एपसी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

मदरसा बंद कराने के लिए किया हत्या

किशनगंज

दो दिन पूर्व किशनगंज प्रखंड के मोतीहारा तालुका में मदरसे के छात्र जहीरूद्दीन की हत्या की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मोतीहारा मदरसा के पीछे स्थित कब्रिस्तान में संदिग्ध अवस्था में एक बच्चे का शव मिला था. गठित टीम के द्वारा लगातार, तकनीकी साक्ष्य संकलन, बायोलॉजिकल साक्ष्य संकलन एवं अनुसंधान के आधार पर उक्त हत्याकांड में मोतीहारा तालुका मदरसा के दो विधि-विरूद्ध बालक शामिल थे. दोनों बालकों को किशोर न्याय परिषद के समक्ष भेजा जा रहा है. घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं दोनों विधि-विरूद्ध बालकों के घटना के समय पहने गये कपड़े को बरामद किया गया है.

मदरसा बंद करने की मंशा से दिया घटना को अंजाम

दोनों बालकों से पूछ-ताछ के क्रम में पुलिस को बताया गया की दोनों बालकों ने यह योजना बनायी थी कि मदरसे के ही किसी छात्र की हत्या कर देंगे तो मदरसा बंद हो जायेगा और हम लोग अपने घर चले जायेंगे. दोनों आरोपित बालक पिछले कई दिनों से योजना बना रहे थे. योजना के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया.

पहले भी बनाई थी हत्या की योजना

एसपी सागर कुमार ने बताया कि दोनों बालकों ने पहले भी एक बच्चे की हत्या करने का प्रयास किया था. मगर मदरसा के और छात्र वहां पहुंच गये थे इसलिए योजना सफल नहीं हो पायी. दो अगस्त की रात्रि में करीब 12 बजे मदरसा का ही छात्र मृतक जहीरूद्दीन शौच करने के लिये बाथरूम की ओर गया था. तभी दोनों आरोपित बालक ने मौके का फायदा उठाते हुए उस पर हमला किया एवं जहीरूद्दीन की गला रेतकर हत्या कर दी.

ये थे टीम में शामिल

टीम में एसडीपीओ वन गौतम कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, इंस्पेक्टर जन्मजेय शर्मा, अर्राबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आनंद मोहन, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार, कन्हैया कुमार, रवि रंजन व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel