27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरगौरी मंदिर में दो महिलाओं ने दो भक्तों के गले से उड़ायी चेन

सोमवार को गौरी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर छिनतई गिरोह की महिला अपराधियों ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया

सीसीटीवी में घटना हुई कैद ठाकुरगंज सोमवार को गौरी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर छिनतई गिरोह की महिला अपराधियों ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया. दो महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया. घटना के बाद पुलिस हर बार की तरह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर कर उनकी तलाश में जुट गयी. मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर न मंदिर कमेटी के सदस्य सक्रिय थे न पुलिस जवान थे. हरगौरी मंदिर परिसर के गर्भ गृह में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जो इस घटना का कारण बना. वार्ड नंबर पांच की विभा देवी और वार्ड नंबर 9 निवासी सव्यसाची मंडल की पत्नी के साथ घटना घटी. जब महिलाओं को अपने गले की चेन गायब होंमे की भनक लगी और हो हल्ला हुआ. इसके बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार व पुलिस बल ने मंदिर परिसर के आसपास नप पंचायत के सीसीटीवी कैमरे के पुटेज खंगाले. जिसमें दो महिला को भक्तों के गले से सोने का चैन निकालते देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel