किशनगंज. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण का मामला. किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद आजाद के पुत्र सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जारिफ हुसैन ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की, जिसमें चुनाव आयोग के 24 जून 2025 के आदेश को चुनौती दी गयी है. इस याचिका में बिहार की मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को अनिवार्य बनाया गया है. इस आदेश से बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित होने का खतरा है और यह मूल संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है