24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया राज की जमीन को लेकर केके पाठक ने जारी किया नया आदेश, अवैध कब्जा करने वालों में मची खलबली

बेतिया : बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक मंगलवार को बेतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के अभिलेखागार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश दिया.

बेतिया : बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक मंगलवार को बेतिया पहुंचे. यहां उन्होंने बेतिया राज की जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान वह बेतिया हजारी गोनौली अमवामन राजदेवड़ी भी पहुंचे. पाठक ने अपने दौरे के दौरान बेतिया राज के रानी निवास और कचहरी का जीर्णोद्धार करने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि इस काम में लगभग  एक करोड़ 36 लाख रुपये खर्च होगा. 

अधिकारियों को आदेश देते केके पाठक
अधिकारियों को आदेश देते केके पाठक

अवैध कब्जे को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा :  केके पाठक

 बता दें कि राजस्व परिषद में केके पाठक की एंट्री के बाद से ही बिहार में प्रशासनिक सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है. केके पाठक ने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बेतिया राज की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे जल्द से जल्द मुक्त कराकर सरकारी योजनाओं के तहत इस्तेमाल में लाया जाएगा. 

Ai Image
Ai image

बेतिया राज की जमीन में हुई  1326 एकड़ जमीन की बढ़ोतरी

बेतिया राज की जमीन में एक हजार तीन सौ छबीस एकड़ जमीन का और बढ़ोतरी हुआ है. ये अतिरिक्त भूमि अभिलेखगार में खोजने पर मिली है. अपने दौरे के दौरान पाठक ने जिले के अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही बेतिया राज की जमीन पर अवैध कब्जा किए अतिक्रमणकारियों पर प्रशासनिक डंडा चल सकता है. बता दें कि बेतिया राज की जमीन बिहार सरकार की हो गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेतिया राज की जमीन पर बनेगा टाउनशिप 

सूत्रों के अनुसार, बेतिया में हजारी पशु मेला ग्राउंड को आधुनिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस टाउनशिप में स्कूल, कॉलेज और खेल मैदान जैसे बुनियादी ढांचे का भी निर्माण किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : Bihar: 625 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनेगा बिहार का ये शहर, गरीबों के लिए बनेगा 2400 घर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel