27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol Diesel Price : मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी, जानें बिहार में कब से होगा लागू

Petrol Diesel Price : पटना में 7 अप्रैल 2025 को पेट्रोल ₹105.60 प्रति लीटर और डीजल ₹92.92 प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, अगर ईंधन के दाम में बढ़ोत्तरी होती भी है तो वह 8 अप्रैल सुबह 6 बजे होगी. क्योंकि देश में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दाम में बदलाव होता है.

Petrol Diesel Price :  केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपये की बढोत्तरी कर दी है. सरकार के इस फैसले का पूरे देश में असर दिखेगा. ऐसे में बिहार में रहने वाले लोगों के भी दिमाग में यह सवाल चल रहा है कि यह बढ़ी हुई दरें कब से लागू होंगी. ऐसे में हम आपको इससे जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे. 

कितना महंगा होगा पेट्रोल और डीजल?

वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट की लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, यह बदलाव 8 अप्रैल, 2025 से लागू होगा. हालांकि, आम आदमी पर इसका कोई बोझ नहीं पड़ेगा क्योंकि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) को सूचित किया है कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.  

पटना में कितने का मिल रहा पेट्रोल और डीजल 

बता दें कि पटना में 7 अप्रैल 2025 को पेट्रोल ₹105.60 प्रति लीटर और डीजल ₹92.92 प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, अगर ईंधन के दाम में बढ़ोत्तरी होती भी है तो वह 8 अप्रैल सुबह 6 बजे होगी. क्योंकि भारत में पेट्रोल-डीजल का दाम हर सुबह 6 बजे अपडेट किया जाता है. बता दें कि पहले यह हर 15 दिन पर होता है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या होता है एक्साइज ड्यूटी?

एक्साइज ड्यूटी, सरकार द्वारा किसी उत्पाद पर लगाया जाने वाला टैक्स होता है. इसे उत्पाद शुल्क भी कहा जाता है. यह एक अप्रत्यक्ष कर है. इसे आम तौर पर एक्साइज टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि ऐसे सामान जिसका उत्पादन देश में नहीं होता है और सरकार इसे दूसरे देश से खरीदती है. उस पर एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है. बता दें कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों को लिए दूसरे देशों पर निर्भर है. 

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी के कार्यक्रम में भारी बवाल, आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट

इसे भी पढ़ें : BJP ने षड्यंत्र रचकर वक्फ बिल पर नीतीश कुमार से ली सहमति, कांग्रेस नेता का दावा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel