24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्रतीक्षालय में  गिरकर मजदूर की मौत, प्लेटफॉर्म नंबर 1/C के नजदीक चल रहा था काम

गया: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक सी पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां काम कर मजदूर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गिरने से मजदूर के सिर में गहरी चोटें आयीं और अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बन रहे नवनिर्मित प्रतीक्षालय भवन में बुधवार को एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीवान निवासी दीपक कुमार के रूप में की गयी है. हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी और निर्माण एजेंसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या 1/C के समीप निर्माणाधीन भवन की छत पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे, तभी दीपक अचानक नीचे गिर गया. गिरने से उसके सिर में गहरी चोटें आयीं और अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. समय पर इलाज नहीं मिलने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

जीआरपी निरीक्षक सह रेल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है. शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मृतक के भाई और बहन गया पहुंच चुके हैं. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar 94
गया रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्रतीक्षालय में  गिरकर मजदूर की मौत, प्लेटफॉर्म नंबर 1/c के नजदीक चल रहा था काम 3

पहले भी हो चुकी है मजदूर की मौत

गौरतलब है कि इसी परियोजना में दो-तीन महीने पहले भी एक मजदूर की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गयी थी. वह उत्तर प्रदेश का निवासी था और शेड उखाड़ने के दौरान करंट लगने से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए ऑटो से ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रोजेक्ट पर काम कर रही निजी कंपनी केपीसीएल

गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना के तहत यह निर्माण कार्य केपीसीएल नामक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिसके लिए चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर कार्य प्रगति पर है. सैकड़ों मजदूर इस प्रोजेक्ट में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलने वाली है वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट के लोगों को होगा फायदा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel