निस्ता गांव की घटना, पिता ने बेटी को समझाया था एक माह बाद चलेंगे साथ
सूर्यगढ़ा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे गांव से बाहर बथान में फंदे से लटका उसका शव मिला. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया है. निस्ता गांव वार्ड संख्या 10 निवासी श्रीलाल यादव की पुत्री किशोरी साक्षी कुमारी देवघर जाने की जिद कर रही थी. परिजनों ने उसे समझाया कि एक माह बाद साथ लेकर चलेंगे. इसी को लेकर किशोरी आक्रोश में थी. रविवार की देर शाम से ही किशोरी गायब थी. सुबह गांव से बाहर बथान में किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी 10वीं कक्षा की छात्रा थी और वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है