13 केंद्रों पर कदाचार व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न, 4343 परीक्षार्थी हुए शामिल
लखीसराय.
जिले के सभी 13 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. चौथे चरण में सिपाही भर्ती परीक्षा में किसी भी केंद्र से किसी तरह की अशांति एवं अन्य तरह के अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं है. रविवार को 13 केंद्रों पर कुल 5714 परीक्षार्थी में कुल 4343 परीक्षार्थी शामिल हो सके. जबकि 1371 परीक्षार्थी में शामिल नहीं हो सके. पांचवे चरण की 30 जुलाई व अंतिम व छठे चरण के तीन अगस्त को परीक्षा ली जानी है. चार चरणों में अब तक 15 हजार 317 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. रविवार को परीक्षा के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कड़ी नजर रखे थे.ट्रेनों में बढ़ी भीड़, एसी में भी चढ़ते रहे
परीक्षा के दौरान लखीसराय स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ लगी रही. परीक्षार्थियों की भीड़ इतनी बढ़ी हुई थी कि परीक्षार्थी एसी बोगी में भी चढ़ रहे थे. परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण आम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बाजार में भी भीड़ लगी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है