22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कजरा थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर गैस गोदाम से 173 सिलिंडरों की चोरी

चोरों ने 14 किलो के 122, 19 किलो के 13, पांच किलो के 25 और दो किलो के 13 यानी कुल 173 सिलिंडरों की चोरी की है

कजरा.

स्थानीय थाना परिसर से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित ए राज एचपी गैस गोदाम में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने 173 सिलिंडरों की चोरी कर ली. चोरों ने 14 किलो के 122, 19 किलो के 13, पांच किलो के 25 और दो किलो के 13 यानी कुल 173 सिलिंडरों की चोरी की है. इसके साथ ही चोरों द्वारा गोदाम के गार्ड रूम का ताला तोड़ वहां लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर सबूत मिटाने की कोशिश की गयी. घटना सोमवार की सुबह जब गैस वितरण के लिए जब गाड़ी वहां पहुंची तब गेट का ताला टूटा दिखा. साथ ही वहां से सिलिंडर गायब देख मालिक को फोन कर सूचना दी. जिसके बाद थाना में आवेदन दिया गया. दरअसल, रविवार को ही एक ट्रक से भरा सिलिंडर रात्री साढ़े नौ बजे सभी स्टाफ मिलकर उतारे और गेट में ताला लगाकर वहां से गये थे. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है और सीडीआर रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. उन्होने कहा कि जल्द ही चोरों को सलाखों के पीछे करते हुए चोरी की इस बड़ी घटना का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel