हलसी.
थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंदी बहियार में वज्रपात से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे की है. मृतक की पहचान कैंदी गांव निवासी सौंदी महतो के 38 वर्षीय पुत्र कुश कुमार के रूप में है. बताया जा रहा है कि कुश शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे अपनी खेत में बिचरा छींटने गया था, तभी इसी बीच तेज गर्जना के साथ बगल के खेत में आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में कुश आ गया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सुबह में जब मजदूर खेत पर काम करने गया तो देखा कि कुश जमीन पर गिरा हुआ था. तभी मजदूर द्वारा ग्रामीण व परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया. जिसकी सूचना डायल 112 एवं हलसी थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. विधिवत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. घटनास्थल पर उपस्थित कैंदी पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार कुशवाहा ने कहा कि कुश बहुत मेहनती व्यक्ति था और बहुत सुशील किसान था. वहीं मृतक कुश को दो पुत्र हैं. करीब 10 साल एवं 8 साल का है. जिसके पिता का साया अब नहीं रहा. मौके पर उपस्थित हलसी प्रखंड प्रमुख योगेंद्र मंडल, कैंदी पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार कुशवाहा, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, कैंदी मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सह ग्रामीणों मौजूद रहे.—————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है