लखीसराय. शहर में एक बाहरी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार एक लड़की उत्तर प्रदेश से भागकर लखीसराय स्टेशन पहुंची थी, जहां एक युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ कवैया थाना क्षेत्र के एक झोपड़ी में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद लड़की भाग कर स्टेशन पहुंची, जहां से जीआरपी ने उसे कवैया पुलिस को सौंप दिया. वहीं कवैया की पुलिस ने लड़की का पहले इलाज कराया. इसके बाद लड़की की निशानदेही पर दुष्कर्म के आरोपित युवक को कवैया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि कवैया पुलिस ने मामले को जीआरपी किऊल का मामला बताते हुए गिरफ्तार युवक को जीआरपी को सौंपने की बात कही है. इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष मो नसीम अहमद ने बताया इस तरह की घटना घटी है, लेकिन उनके थाना क्षेत्र से बाहर का मामला है, लेकिन यदि मामला उनके थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है तो वे उसे स्वीकार कर मामले की जांच करेंगे. इधर एसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामला कहां का है, यह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है