बड़हिया. श्रावणी मेला के दौरान जलाभिषेक के लिए अशोक धाम पूजा करने जा रही एक लड़की रविवार के देर सड़क दुर्घटना की शिकार हो गयी. घटना रात करीब 11 बजे बड़हिया महिला महाविद्यालय के समीप हुई, जब एक 14 चक्का ट्रक ने युवती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में युवती का एक पैर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल युवती की पहचान मोकामा वार्ड संख्या 28 काली स्थान निवासी अरविंद पंडित की 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार लक्ष्मी अपने साथियों के साथ पैदल ही कावंड़ लेकर अशोक धाम जा रही थी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना से युवती के पैर में अत्याधिक ब्लीडिंग हो रही थी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाय, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है