महिला संवाद. अबतक कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक महिलाएं-छात्राएं शामिल
सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की ली जा रही शपथ548 ग्राम संगठन में 95 ग्राम संगठनों की ओर से प्रति दिन दो कार्यक्रमलखीसराय.
जिले के पांच प्रखंडों में 18 अप्रैल से जारी महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं में विकास और आत्मनिर्भरता की झलक देखने को मिल रही है. इसके साथ-साथ सरकारी योजनाओं के प्रति जिज्ञासा और विकास के प्रति ललक स्पष्ट देखने को मिल रही है. अभी लखीसराय जिला में 95 ग्राम संगठनों द्वारा प्रतिदिन दो महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जबकि जिले भर के सभी प्रखंडों में 548 ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए पूर्व से ही लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार 18 अप्रैल से पांच प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम जारी है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद के अनुसार अब तक आयोजित संवाद कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक महिलाएं एवं छात्राएं शामिल हुई हैं. इन कार्यक्रमों में महिलाएं अपनी सफलता की कहानी एक दूसरे को सुना रही हैं और अब गांव के विकास के लिए चल रही योजनाओं को गति प्रदान करने के उद्देश्य से अपना विचार और एकजुटता दिखा रही है. महिलाओं एवं छात्राओं को मंथन करते देख पुरुष वर्ग भी बैक स्टेज से उन्हें सहयोग प्रदान कर रहा है. संवाद में शामिल हो रही महिलाएं एवं छात्राएं शिक्षा एवं सामुदायिक विकास की बात कर रही हैं. महिलाएं स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसरों के सृजन के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर सरकार से पलायन रोकने की भी मांग कर रही हैं. स्वयं सहायता समूह के सहयोग से महिला स्वावलंबन, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम करने वाली महिलाएं एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित छात्राएं इस कार्यक्रम में अपनी उपलब्धि बताने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित की गयी हैं. महिला संवाद के आयोजन में जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर गठित आयोजन समिति की उल्लेखनीय भूमिका है. वहीं प्रत्येक ग्राम संगठन में विभिन्न विभागों में किसी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. जबकि जीविका के सामुदायिक समन्वयक एवं क्षेत्रीय समन्वयक इसमें टीम लीडर की भूमिका निभाते हैं. दो घंटे तक चलने वाले महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को तीन लघु वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार के द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं के चलायी जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है. राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित लीफलेट और मुख्यमंत्री के पत्र को लेकर महिलाओं एवं छात्राओं के साथ खुला संवाद किया जा रहा है. जिसमें महिलाएं अपने मन की आकांक्षाओं को साझा कर रही हैं. कार्यक्रम के अंत ने उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, घरेलू हिंसा के प्रति सजगता एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु संकल्प लिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है