कजरा थाना पुलिस सिमरातरी से नक्सली संजय कोड़ा को किया गिरफ्तार
कजरा. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा मंगलवार की देर रात सिमतरी गांव में छापेमारी कर एक नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सिमरातरी निवासी पंचू कोड़ा के पुत्र नक्सली संजय कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी नक्सली पर चानन थाना में दो मामले कांड संख्या 75/15 व 75/18 दर्ज है, जबकि मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर में भी एक मामले में अभियुक्त है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा कजरा थाना में कांड संख्या 31/18 के तहत जंगल में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में नक्सलियों के सामाग्री बरामद किये गये थे, उक्त मामले में भी गिरफ्तार नक्सली प्राथमिकी अभियुक्त है. इस छापेमारी अभियान में कजरा के अलावा बन्नूबगीचा व एसएसबी बल शामिल थे.————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है