लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर अशोक धाम परिसर में एक स्वीट्स एंड चार्ट दुकान से एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. टाउन थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि एसआई रवि कुमार व दिनेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापेमारी किया गया. मामले में पुलिस ने बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 प्रयाग टोला के रहने वाले स्व संजय कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. टाउन थाना में कांड संख्या 386/25 के तहत मामले की प्राथमिक की दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक अशोक धाम मंदिर परिसर में स्वीट्स एवं चार्ट की दुकान चलाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है