रामगढ़ चौक. प्रखंड के तेतरहाट थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात्रि को झिनौरा गांव में छापेमारी कर शराब मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी की पहचान झिनौरा गांव निवासी शिवराम सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह के रूप में किया गया है. जिनके ऊपर शराब मामले में एक प्राथमिकी थाने में दर्ज थी और उसके नाम कोर्ट से वारंट भी निकला हुआ था. उक्त वारंटी को गुप्त सूचना पर एसआई रमेश पासवान ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक सुरक्षा में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है