लखीसराय. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत अमहरा थाना क्षेत्र के कछियाना गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक महिला के घायल होने की बात कही जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं खेत में धान की रोपनी कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गयी. मृतका की पहचान कछियाना निवासी स्व विभीषण महतो की 47 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी के रूप में की गयी. वहीं घायल महिला चंदन कुमार की पत्नी सावित्री देवी को घटना के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. इस संबंध में अमहरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्व विभीषण महतो की 47 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी की मौत खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से मौत हो गयी. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं घायल के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि उन लोगों के पहुंचने से पूर्व ही उसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है