चानन.
स्थानीय थाना क्षेत्र की मलिया पंचायत के तितायचक गांव मे करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक तितायचक गांव निवासी केदार यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनय कुमार उर्फ टेनी खेत में रोपनी करवा रहा था, इसी बीच जब खाना खाने का समय हुआ तो खेत में काम कर रही किसी महिला ने उनसे गर्मी अधिक रहने के कारण ठंडा पानी पीने के लिए मांगी, खेत में गड़ा मोटर से पानी लाने के लिए गया और मोटर चालू करने लगा, इसी दौरान बिजली के तार के चपेट मे आ गया और वह वहीं अचेत हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए लखीसराय ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. घटना लगभग 2 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. मृतक का एक पुत्र व पुत्री है. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है