बड़हिया. कमरपुर मोड़ के पास शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में कल्याणपुर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान भरत पासवान के 20 वर्षीय पुत्र ईश्वर कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि वह अपनी फुआ के साथ बाइक से एजनिघाट जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमरपुर मोड़ के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी, जिससे ईश्वर कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सड़क से उठाया और रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसकी हालत स्थिर बतायी है. हालांकि घटना में उसकी फुआ को हल्की चोटें आयी हैं. जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया. मौके पर पहुंची वीरुपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कमरपुर मोड़ पर सड़क की हालत काफी खराब है, जिससे अक्सर वाहन फिसलते हैं. लोगों ने प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है