सूर्यगढ़ा. एसआई नित्यानंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने मुस्तफापुर गांव में छापेमारी कर शराब कारोबार के एक मामले में इसी गांव के रहने वाले पप्पू मंडल के पुत्र फरार अभियुक्त नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसे बुधवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि 13 मार्च 2024 को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के समीप जांच के क्रम में एक ई-रिक्शा से पुलिस ने प्लास्टिक बोरे में रखा 40 लीटर देसी शराब जब्त किया था. शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. तब पुलिस को देखकर ई-रिक्शा मलिक सहचालक नीतीश कुमार ई-रिक्शा खड़ी कर भागने में सफल रहा था. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 89/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. ——————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है