चारू मजूमदार की मनायी गयी 53वीं शहादत दिवस
लखीसराय. कम्युनिस्ट आंदोलन के महान क्रांतिकारी और भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारू मजूमदार की 53वीं शहादत दिवस बुधवार को सदर प्रखंड के खगौर स्थित राज्यस्तरीय नेता कॉमरेड सरोज चौबे की उपस्थिति में मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत नेताओं और महान शहीदों को भी सलाम किया गया, जिन्होंने कम्युनिस्ट आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड चंद्रदेव यादव ने की. बैठक में जिला सचिव ने उपस्थित साथियों से कहा कि 28 जुलाई हमारी पार्टी के पुनर्गठन का दिन भी है. जो 1970 के दशक की शुरुआती झटकों के बाद संभव हुआ. राज्य स्तरीय नेता कामरेड सरोज चौबे ने कही कि इस समय बिहार में वोट बंदी का एक अभूतपूर्व हमला चल रहा है. जो लाखों लोगों से मताधिकार छीन लेने की साजिश है. हमारे संविधान की बुनियाद- सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को सीमित और चुनिंदा बना देने का खतरा पैदा कर रहा है, साथ ही यह संविधान और लोकतंत्र पर भी हमला है. चुनाव आयोग द्वारा मांगे गये दस्तावेज से व्यापक पैमाने पर गरीब, अल्पसंख्यक, महिलाएं, पिछड़ा अति पिछड़ा और दलित चुनाव अधिकार से वंचित हो जायेंगे, भाजपा को बिहार में जीतने के लिए संविधान को ताक पर रखकर चुनाव आयोग काम कर रहा है. इन चुनाव आयोग की तानाशाही के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा. कार्यालय सचिव कॉ शिवनंदन पंडित ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के जाल में फंसी महिलाओं, गरीब मेहनतकश की स्थिति अत्यंत दयनीय होती जा रही है. बढ़ती महंगाई कम आमदनी बेरोजगारी और शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण आज अधिकांश महिलाएं परिवार के भरण-पोषण के लिए कर्ज लेने को मजबूर हैं. बिहार में जीव का समूह के निर्माण से उम्मीद जगी थी कि इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और आमदनी का जरिया बनेगा. जो लाभ नहीं मिल रहा है और समूह लोन की लूट हो रही है. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार मानसिक उत्पीड़न प्रताड़ना की घटनाएं गंभीर हो चुकी है. जिससे घर परिवार उजाड़ने के साथ-साथ आत्महत्या करने पर महिलाएं मजबूर हो रही है. इसके खिलाफ भी भाकपा माले बड़ी आंदोलन करेगी. बैठक में कामरेड जितेंद्र कुमार, नागेश्वर तांती, राममूर्ति शाह, संजय कुमार, कामरेड नूर जहां खातून, रुखसाना खातून, बिंदेश्वरी यादव, बिंदेश्वरी यादव, शंकर मांझी, इंद्रदेव मंडल आदि लोगों ने महान क्रांतिकारी नेता कांग्रेस चारू मजूमदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लाल सलाम का सलामी दिया.——————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है