लखीसराय. जिले के किसानों को अनुदान की राशि पर अरहर का बीज अनुदान की राशि पर दिया जा रहा है. किसान अरहर के बीज को खेतों के मेड पर या खाली खेत में बुआई करेंगे. बाजार में अभी एक सौ से अधिक रुपये प्रति किलो अरहर के बीज की बिक्री हो रही है. कृषि समन्वयक कृष्ण किशोर कुमार ने बताया कि किसानों को 33 रुपये 80 पैसे प्रति किलो बीज किसानों को दिया जा रहा है. किसानों प्रति किलो 135 रुपये 20 पैसे प्रति किलो अनुदान की राशि दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड में 110 क्विंटल का वितरण किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है