सूर्यगढ़ा.
सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को आशा ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मिलकर उन्हें प्रोत्साहन राशि की जगह वेतन दिये जाने की मांग की है. आशा ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. उपमुख्यमंत्री ने आशा को अपनी मांगों के संबंध में एक मांग पत्र सौंपने को कहा, ताकि इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा सके. इधर, आशा की शिकायत थी कि न वे सरकारी वेतनभोगी हैं और न ही मानदेय मिलता है. उन्हें काम के बदले प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है. इतनी कम राशि में उनके परिवार का गुजारा होना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उनसे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में भी लगाया गया है. यहां उन्हें कार्य के बदले कोई अलग से पारिश्रमिक भी नहीं दी जा रही है. सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर आशा ने क्षोभ व्यक्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है